एल्यूमीनियम ऑक्साइड तथा कार्बन को शुष्क क्लोरीन गैस के साथ प्रबलता से गर्म करने पर प्राप्त होता है
एल्यूमीनियम क्लोराइड
जलयोजित एल्यूमीनियम क्लोराइड
निर्जलीय एल्यूमीनियम क्लोराइड
इनमें से कोई नहीं
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन $I$ : बोरॉन अत्यधिक कठोर है जो इसके उच्च जालक ऊर्जा का इंगित करता है।
कथन $II$ : समूह के अन्य सदस्यों की तुलना में बोरॉन का गलनांक एवं क्वथनांक सर्वाधिक है। उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपर्युक्त उत्तर चुनें:
कारण बताइए-
(क) सांद्र $HNO _{3}$ का परिवहन ऐलुमीनियम के पात्र द्वारा किया जा सकता है।
(ख) तनु $NaOH$ तथा ऐलुमीनियम के टुकड़ों के मिश्रण का प्रयोग अपवाहिका खोलने के लिए किया जाता है।
(ग) ग्रैफाइट शुष्क स्नेहक के रूप में प्रयुक्त होता है।
(घ) हीरा का प्रयोग अपघर्षक के रूप में होता है।
(ड.) वायुयान बनाने में ऐलुमीनियम मिश्रधातु का उपयोग होता है।
(च) जल को ऐलुमीनियम पात्र में पूरी रात नहीं रखना चाहिए।
(छ) संचरण केबल बनाने में ऐलुमीनियम तार का प्रयोग होता है।
नीचे दो कथन दिए गए है:
कथन $\mathrm{I}$ : प्रथम आयनन एन्थैल्पी में $\mathrm{B}$ से $\mathrm{Al}$ तक ह्टास $\mathrm{Al}$ से $\mathrm{Ga}$ तक होने वाले ह्टास की अपेक्षा बहुत अधिक है।
कथन II : $\mathrm{Ga}$ में $\mathrm{d}$-कक्षक पूर्ण रूप से भरे है।
नीचे दिए विकल्पों में से उपरोक्त कथन के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।
स्पीशीज जिसमें आबंध कोण $120^{\circ}$ है
डाईबोरेन में बोरेन का संकरण है