बोरॉन के सहसंयोजक यौगिक बनाने का कारण है
उच्च आयनन ऊर्जा
निम्न आयनन ऊर्जा
छोटा आकार
$(a)$ तथा $(c)$ दोनों
$Al$ की तुलना में $Ga$ की कम परमाण्वीय त्रिज्या को आप कैसे समझाएंगे ?
निम्न में से किसको ग्रेफाइट के समान संरचना है ?
बोरोन ट्राइ हैलाइडों का लुइस अम्ल गुण जिस क्रम का अनुसरण करता है, वह है :
$\mathrm{Sr}(\mathrm{OH})_2$ से $\mathrm{Be}(\mathrm{OH})_2$ अभिक्रिया करके एक आयनिक लवण देता है। निम्नलिखित में से इस अभिक्रिया के लिए जो विकल्प सही नहीं है, उसको चुनिए:
नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $A$ एवं दूसरे को कारण $R$ कहा गया है।
अभिकथन $A$ : बोरिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है।
कारण $R:$ बोरिक अम्ल $H ^{+}$आयन को स्वतः
निर्मुक्त नहीं कर पाता है। यह जल से $OH ^{-}$ आयन प्राप्त करता है तथा $H ^{+}$निर्मुक्त करता है।