निम्नलिखित में से किसका अस्तित्व स्वतंत्र अवस्था में नहीं होता है
$B{F_3}$
$BC{l_3}$
$BB{r_3}$
$B{H_3}$
हाइड्रोजन गैस किसे अपचयित नहीं करेगी
हॉल की विधि द्वारा बॉक्साइट के शोधन में
$B - Cl$ आबंध द्विध्रुव आघूर्ण रखता है, किन्तु $BCl$ अणु का द्विधुव आधूर्ण शून्य होता है। क्यों ?
आर्थोबोरिक अम्ल के लिए सही कथन है (हैं) :
$(A)$ यह स्वतः आयनन (ionization) के कारण दुर्बल अम्ल की तरह व्यवहार करता है।
$(B)$ इसके जलीय विलयन में एथिलीन ग्लाइकॉल डालने से अम्लीयता बढ़ती है।
$(C)$ हाइड्रोजन बन्ध के कारण यह त्रिविम (three dimensional) संरचना रखता है।
$(D)$ जल में यह दुर्बल विधुत-अपघट्य (electrolyte) है।
$BF _{3}$ तथा $BH _{4}^{-}$ की आकृति की व्याख्या कीजिए। इन स्पीशीज़ में बोरॉन के संकरण को निर्दिष्ट
कीजिए।