- Home
- Standard 11
- Biology
6.Anatomy of Flowering Plants
medium
कोलेनकाइमा, स्कलेरेनकाइमा से भिन्न है
A
परिक्व होने पर भी जीवद्रव्य को यथावत् रखता है
B
मोटी भित्ति होती है
C
ल्यूमन चौड़ा होता है
D
प्रविभाजी होता है
Solution
(a) कोलेनकाइमा की कोशिकाओं में प्रोटोप्लाज्म होता है और ये इंटरसेल्युलर अवकाश विहीन जीवित कोशिकायें होती हैं।
स्कलेरेनकाइमा मोटी भित्ति वाली मृत कोशिकाओं से मिलकर बनी होती हैं। प्रारंभ में कोशिकायें जीवित होती हैं और प्रोटोप्लाज्म पाया जाता है
किन्तु ये अपारगम्य द्वितीयक भित्तियों के जमाव (लिग्निन) के कारण ये मृत, मोटी और सख्त हो जाती हैं।
Standard 11
Biology