कथन "मैच खेला जायेगा केवल यदि मौसम अच्छा है तथा मैदान गीला नहीं है" पर विचार कीजिए। निम्न में से सही निषेधन कथन चुनिए
मैच नहीं खेला जायेगा तथा मौसम अच्छा नहीं है तथा मैदान गीला है
यदि मैच नहीं खेला जायेगा, तो या तो मौसम अच्छा नहीं है या मैदान गीला है
मैच खेला जायेगा तथा मौसम अच्छा नहीं है अथवा मैदान गीला है
मैच नहीं खेला जायेगा अथवा मौसम अच्छा है तथा मैदान गीला नहीं है
बूलियन व्यंजक $\left(\sim\left(p^{\wedge} q\right)\right) \vee q$ किस के तुल्य है
यदि $p$ एवं $q$ सामान्य कथन है, तब $p \Leftrightarrow$ $\sim \,q$ सत्य है जब
$(\mathrm{S} 1)(\mathrm{p} \Rightarrow \mathrm{q}) \vee(\mathrm{p} \wedge(\sim \mathrm{q}))$ एक पुनरूक्ति है $(\mathrm{S} 2)((\sim \mathrm{p}) \Rightarrow(\sim \mathrm{q})) \wedge((\sim \mathrm{p}) \vee \mathrm{q})$ एक विरोधोक्ति है तो
कौनसा वेन आरेख कथन “कोई बच्चा शरारती नहीं है” की सत्यता को दर्शाता है
जहाँ $U$ = सभी मानवों का समष्टीय समुच्चय, $C$ = बच्चों का समुच्चय, $N$ = शरारती लोगों का समुच्चय.
माना निम्नलिखित तीन कथन है
$P : 5$ एक अभाज्य संख्या है।
$Q : 7,192$ का एक गुणनखण्ड है।
$R : 5$ तथा $7$ का ल.स.प. $35$ है।
तब निम्न में से कौनसे एक कथन का सत्यता मान सत्य होगा ?