कथन "यदि दो संख्याएँ बराबर नहीं हैं, तो उनके वर्ग भी बराबर नहीं है " का प्रतिधनात्मक (contrapositive) कथन है
यदि दो संख्याओं के वर्ग बराबर नहीं है, तो संख्याएँ बराबर हैं।
यदि दो संख्याओं के वर्ग बराबर है, तो संख्याएँ बराबर नहीं हैं।
यदि दो संख्याओं के वर्ग बराबर है, तो संख्याएँ बराबर हैं।
यदि दो संख्याओं के वर्ग बराबर नही है, तो संख्याएँ बराबर नहीं है।
यदि $p \Rightarrow (q \vee r)$ असत्य है, तब $p, q, r$ की सत्यता मान क्रमश: है
$\Delta \in\{\wedge, \vee, \Rightarrow, \Leftrightarrow\}$ के विकल्पों की संख्या, ताकि $( p \Delta q ) \Rightarrow(( p \Delta \sim q ) \vee((\sim p ) \Delta q ))$ पुनरूक्ति है, होगी
$\left(p^{\wedge} r\right) \Leftrightarrow\left(p^{\wedge}(\sim q)\right),(\sim p)$ के तुल्य है,जब $r$ है
प्रकथन $-1$ : $\sim(p \leftrightarrow \sim q)$ और $p \leftrightarrow q$ तुल्यमान (equivalent) हैं।
प्रकथन $-2$ $: \sim(p \leftrightarrow \sim q)$ एक पुनरूक्ति (tautology) है।
$(p\; \wedge \sim q) \wedge (\sim p \vee q)$ है