मस्टर्ड (सरसों) के पौधे में पुष्पासन पर पुष्पीय भागों की स्थिति निम्न में से कौन सा सही दर्शाता है ?
जायांग केन्द्र में स्थित है, और पुष्प के अन्य भाग पुष्यासन के घेरे पर उसी स्तर पर स्थित है ।
जायांग सबसे ऊपर स्थित है, जबकी अन्य भाग उसके नीचे स्थित है ।
पुष्यासन का किनार ऊपर की ओर वृद्धि करता है और अण्डाशय को पूर्ण रूप से बंद कर लेता है और अन्य भाग अण्डाशय के नीचे से उत्पन्न होते हैं ।
जायांग केन्द्र में स्थित है और अन्य भाग इसे आंशिक रूप से घेरे रहते हैं ।
चायना रोज में दलपुंज निम्न प्रकार का होता है
एक पूर्ण पुष्प वह होता है, जब इसमें होते हैं
टेट्राडायनामस (चतुदीधी) स्थिति किससे सम्बंधित है
अर्द्ध अधोवर्ती अंडाशय किसमें पाया जाता है ?