द्रव्यमान (mass) की विमा $M$, लम्बाई (length) की विमा $L$, समय (time) की विमा $T$ और धारा (current) की विमा $I$ मानते हुए किसी विघुत परिपथ में प्रतिरोध की विमाएँ होंगी

  • [AIPMT 2007]
  • A

    $M^1L^2T^{-2}$

  • B

    $M^1L^2T^{-1}I^{-1}$

  • C

    $M^1L^2T^{-3}I^{-2}$

  • D

    $M^1L^2T^{-3}I^{-1}$

Similar Questions

बलयुग्म की विमायें है

एक भौतिक मात्रा $x$ का सूत्र $\left( IF ^{2} / WL ^{4}\right)$ है जहाँ, $I$ जड़त्व आघूर्ण, $F$ बल, $v$ गति, $W$ कार्य तथा $L$ लम्बाई है। $x$ के लिए विमीय सूत्र निम्न में से किसके समान है ?

  • [JEE MAIN 2020]

सूत्र $X = 3Y{Z^2}$ में $X$ और $Z$ क्रमश: धारिता और चुम्बकीय क्षेत्र की विमायें हैं। $SI$ पद्धति में $Y$ की विमायें हैं

  • [JEE MAIN 2019]

कोहरे की स्थिति में वह दूरी $d$, जहाँ से सिग्नल स्पष्ट रूप से दिखाई दे, जानने के लिए एक रेलवे इंजीनियर विमीय विश्लेषण का प्रयोग करता है। उसके अनुसार यह दूरी $d$ कोहरे के द्रव्यमान घनत्व $\rho$ सिग्नल के प्रकाश की तीव्रता $S$ (शक्ति/क्षेत्रफल) तथा उसकी आवृत्ति $f$ पर निर्भर है। यदि इंजीनियर $d$ को $S ^{1 / n}$ के समानुपाती पाता है, तब $n$ का मान है :

  • [IIT 2014]

$\left(\mu_{0} \varepsilon_{0}\right)^{-1 / 2}$ की विमा होती है

  • [AIPMT 2012]