निम्नलिखित में से कौनसी भौतिक राशियों के युग्म की विमायें समान है

  • A

    कार्य तथा शक्ति

  • B

    संवेग तथा ऊर्जा

  • C

    बल तथा शक्ति

  • D

    कार्य तथा ऊर्जा

Similar Questions

$CR$ की विमा किसके तुल्य है

  • [AIIMS 1999]

विद्युत विभव की विमा होगी

सूची$-I$ को सूची$-II$ से सुमेलित कीजिए।

सूची$-I$ सूची$-II$
$(a)$ बल आघूर्ण $(i)$ ${MLT}^{-1}$
$(b)$ आवेश $(ii)$ ${MT}^{-2}$
$(c)$ तनाव $(iii)$ ${ML}^{2} {T}^{-2}$
$(d)$ पष्ठ तनाव $(iv)$ ${MI} {T}^{-2}$

दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2021]

प्रतिबल की विमा बराबर है

तार के कम्पन की आवृत्ति $\nu = \frac{p}{{2l}}{\left[ {\frac{F}{m}} \right]^{1/2}}$ से दी जाती है। यहाँ $p$ तार के लूपों की संख्या एवं l लम्बाई है। $ m$ का विमीय सूत्र होगा