निम्नलिखित में शारीर के आधर पर अंतर करो
(अ) एकबीजपत्राी मूल तथा द्विबीजपत्राी मूल
(ब) एकबीजपत्राी तना तथा द्विबीजपत्राी तना
एक पुराने वृक्ष में द्वितीयक जाइलम का अधिकतर भाग सघन भूरा होता है और कीटों के आक्रमण का प्रतिरोधी होता है। यह किस कारण से होता है ?
$(a)$ द्वितीयक उपापचयज के स्राव और वाहिकाओं के अवकाशिका में उनके एकत्र होने के कारण
$(b)$ कार्बनिक यौगिकों जैसे कि टैनीन और रेजीन का तने की केन्द्रीय परत में एकत्र होने के कारण
$(c)$ तने की बाहरी परत में सुबेरिन और सुगंधित पदार्थों के एकत्र होने के कारण
$(d)$ तने की बाहरी परत में टैनीन, गोंद, राल और सुगंधित पदार्थों के एकत्र होने के कारण
$(e)$ पेरेन्काइमा कोशिकाओं, कार्यात्मक रूप में सक्रिय जाइलम तत्व और उड़नशील तैल की उपस्थिति के कारण
नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
संवहन बंडलों के विषय में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए :
$(a)$ जड़ों में, एक संवहन बंडल में जाइलम और फ्लोयम, विभित्न त्रिज्याओं पर एकान्तर रूप में व्यवस्थित होते हैं।
$(b)$ संयुक्त बन्द संवहन बंडलों में कैम्बीयम नहीं होता।
$(c)$ खुले संवहन बंडलों में, कैम्बीयम, जाइलम और फ्लोयम के बीच उपस्थित होता है।
$(d)$ द्विबीजपत्री तने के संवहन बंडलों में मध्यादिदारुक प्रोटोजाइलम होता है।
$(e)$ एकबीजपत्री जड़ में, प्राय: छः से अधिक जाइलम बंडल होते हैं।
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
सूची $- I$ को सूची $- II$ के साथ सुमेलित कीजिए :
List $- I$ | List $- II$ |
$(a)$ सक्रिय कोशिका विभाजन की क्षमता वाली कोशिकायें | $(i)$ संवहन ऊतक |
$(b)$ एक ऊतक जिसमें सभी कोशिकायें संरचना और कार्य की दृष्टि से समान हैं | $(ii)$ विभज्योतक |
$(c)$ विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं वाला ऊतक | $(iii)$ स्किलिरिड |
$(d)$ अत्यधिक मोटी भित्ति एवं संकरी गुहिका वाली मृत कोशिकायें | $(iv)$ सरल ऊतक |
नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
$(a)- (b)- (c)- (d)$