किसी प्रकाश विद्युत सेल में ऊर्जा का रूपातंरण होता है
रासायनिक से विद्युतीय
चुम्बकीय से विद्युतीय
प्रकाशीय से विद्युतीय
प्रकाशीय से विद्युतीय
एक प्रकाश उत्सर्जक सेल में कार्यकारी तरंगदैर्ध्य $\lambda $ है एवं सबसे तेज इलेक्ट्रॉन का वेग $v$ है। यदि उत्तेजित तरंगदैर्ध्य बदलकर $\frac{{3\lambda }}{4}$ हो जाये तो सबसे तेज इलेक्ट्रॉन का वेग होगा
दो प्रकाश स्त्रोत $200 \mathrm{~W}$ की शक्ति का प्रकाश उत्पन्न करते है। क्रमशः $300 \mathrm{~nm}$ व $500 \mathrm{~nm}$ तरंगदैर्ध्यो के प्रत्येक स्त्रोत द्वारा उत्सर्जित दृश्य प्रकाश के फोटानों की संख्याओं का अनुपात होगा :
प्रकाश विद्युत प्रभाव के प्रयोग में एक बिन्दु प्रकाश स्रोत प्रयोग में लाया जाता है। प्रकाश विद्युत धारा $(i)$ एवं स्रोत की उत्सर्जक से दूरी $(d)$ के मध्य खींचा गया वक्र निम्न में से कौनसा होगा
प्रकाश की क्वाण्टम प्रकृति को किस परिघटना द्वारा समझाया जाता है