ऑक्सीजन के योग या ह्यास के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या कीजिए। प्रत्येक के लिए दो उदाहरण दीजिए :
$(a)$ उपचयन $(b)$ अपचयन
Oxidation is the gain of oxygen.
For example :
$(i)$ $C{O_2}\, + \,\mathop {{H_2}\, \to \,CO\, + \,{H_2}O}\limits_{Addition\,of\,oxygen\, - \,oxidation} $
$(ii)$ $\mathop {2Cu\, + {O_2}\, \to \,2CuO}\limits_{Gain\,of\,oxygen\,- \,Oxidation} $
In equation $(i)$, $H_2$ is oxidized to $H_2O$ and in equation $(ii)$, $Cu$ is oxidised to $CuO$.
क्रियाकलाप में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।
निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए:
संक्षारण
लोहे की वस्तुओं को हम पेंट क्यों करते हैं?
एक भूरे रंग का चमकदार तत्व $'X'$ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्व $'X'$ एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए।
किसी पदार्थ $'X'$ के विलयन का उपयोग सफ़ेदी करने के लिए होता है।
$(i)$ पदार्थ $'X'$ का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए।
$(ii)$ ऊपर $(i)$ में लिखे पदार्थ $'X'$ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।