एक भूरे रंग का चमकदार तत्व $'X'$ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्व $'X'$ एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए।
$‘X’$ is copper $(Cu)$ and the black-coloured compound formed is copper oxide $(CuO)$. The equation of the reaction involved on heating copper is given below.
$\mathop {2Cu\,}\limits_{(Shiny\,brown\,in\,\,colour)} + \,{O_2}\,\xrightarrow{{Heat}}\mathop {2CuO}\limits_{(Black\,in\,\,colour)} $
तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है?
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:
$(i)$ हाइड्रोजन $+$ क्लोरीन $\rightarrow$ हाइड्रोजन क्लोराइड
$(ii)$ बेरियम क्लोराइड $+$ ऐलुमीनियम सल्फ़ेट $\rightarrow$ बेरियम सल्फ़ेट $+$ ऐलुमीनियम क्लोराइड
$(iii)$ सोडियम $+$ जल $\rightarrow$ सोडियम हाइड्रॉक्साइड $+$ हाइड्रोजन
क्रियाकलाप से भिन्न द्विविस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण दीजिए।
निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए :
$(i)$ जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट के विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं।
$(ii)$ सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं।
निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए:
संक्षारण