किसी धातु $M$ के विध्युत अपघटनी परिष्करण में आप ऐनोड, कैथोड एवं विध्युत अपघट्य किसे बनाएँगे?
प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया। चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्र किया
$(a)$ गैस की क्रिया क्या होगी
$(i)$ सूखे लिटमस पत्र पर?
$(ii)$ आर्द्र लिटमस पत्र पर?
$(b)$ ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
सोडियम को किरोसिन में डुबो कर क्यों रखा जाता हैं?
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है?
लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए।