$(i)$ सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए।
$(ii)$ इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा $Na _{2} O$ एवं $MgO$ का निर्माण दर्शाइए।
$(iii)$ इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं?
दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं।
मिश्रातु क्या होते हैं?
उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं? दो उभयधर्मी ऑक्साइडों का उदाहरण दीजिए।
जिंक को आयरन$(II)$ सल्फेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।