निम्न में कौन सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदशित करता है :
$NaCl$ विलयन एवं कॉपर धातु
$MgCl _{2}$ विलयन एवं ऐलुमिनियम धातु
$FeSO _{4}$ विलयन एवं सिल्वर धातु
$AgNO _{3}$ विलयन एवं कॉपर धातु
आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया है:
$(a)$ इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?
$(b)$ धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए।
कारण बताइए : प्लैटिनम, सोना एवं चाँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है।
ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ कैसा ऑक्साइड बनाती हैं?
खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि
आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइए।