निम्न में कौन सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदशित करता है :
$NaCl$ विलयन एवं कॉपर धातु
$MgCl _{2}$ विलयन एवं ऐलुमिनियम धातु
$FeSO _{4}$ विलयन एवं सिल्वर धातु
$AgNO _{3}$ विलयन एवं कॉपर धातु
लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त है:
ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ कैसा ऑक्साइड बनाती हैं?
आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया है:
$(a)$ इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?
$(b)$ धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए।
प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया। चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्र किया
$(a)$ गैस की क्रिया क्या होगी
$(i)$ सूखे लिटमस पत्र पर?
$(ii)$ आर्द्र लिटमस पत्र पर?
$(b)$ ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?