- Home
- Standard 12
- Chemistry
उत्क्रमणीय अभिक्रिया $\mathrm{A} \rightleftharpoons \mathrm{B}$ के लिए,
$\Delta \mathrm{H}_{\text {forward reaction }}=20 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$ हैं। बिना उत्प्रेरक के
अग्र अभिक्रिया के लिए सक्रियण ऊर्जा $300 \mathrm{~kJ} \mathrm{~mol}^{-1}$ है। अभिकारकों की सान्द्रता समान रखते हुए जब अभिक्रिया को उत्प्रेरक के साथ सम्पादित किया जाता हैं, तो $27^{\circ} \mathrm{C}$ पर उत्प्रेरित अग्र अभिक्रिया की दर $327^{\circ} \mathrm{C}$ पर बिना उत्प्रेरक के अभिक्रिया के समान पायी जाती है। उत्प्रेरित पश्च अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा है :_______________$\mathrm{kJ} \mathrm{mol}^{-1}$.
$130$
$120$
$110$
$100$
Solution
$E _{ a }=300\, kJ\,mol ^{-1}$
$\frac{E_a}{T}=\frac{E_a^{\prime}}{T^{\prime}}$
(Since rate of catalysed and uncatalysed reaction is same)
$\frac{300}{600}=\frac{E_{ a , f }^{\prime}}{300}$
$E _{ a , f }^{\prime}=150$
$20=150- E _{ a , b }^{\prime}$
$E _{ a , b }^{\prime}=130$
Similar Questions
स्तंभ $-I$ के उल्लेख को स्तंभ $-II$ के उल्लेख से मिलायें | सही संकेत पद्धति है :
स्तंभ – $I$ | स्तंभ -$II$ |
$(A)$ सायनाइ्ड प्रक्रम | $(i)$ अतिशुद्ध $Ge$ |
$(B)$ फेन प्लवन विधि | $(ii)$ $ZnS$ का प्रसाधन |
$(C)$ विघुत अपघटनी अपचयन | $(iii)$ $Al$ का निष्कर्षण |
$(D)$ मंडल परिष्करण | $(iv)$ $Au$ का निष्कर्षण |
$(v)$ $Ni$ का शोधन |
कोड :
कॉलम $-I$ में तत्व और कॉलम II में शोथन की विधियों को सुमेलित कीजिए
कॉलम – $I$ | कॉलम – $II$ |
$(a)$ बोरॉन | $(i)$ वैन आर्केल विधि |
$(b)$ टिन | $(ii)$ मोन्ड प्रक्रम |
$(c)$ जर्कोनियम | $(iii)$ द्रावगलन |
$(d)$ निकल | $(iv)$ मंडल परिष्करण |