अभिक्रिया $2NO(g) + {O_2}(g) \to 2N{O_2}(g)$ का एकाएक दाब बढ़ाकर इसका आयतन आधा कर दिया जाता है यदि अभिक्रिया ${O_2}$ के सापेक्ष प्रथम कोटि तथा $NO$ के सापेक्ष द्वितीय कोटि की अभिक्रिया है तो अभिक्रिया का वेग होगा

  • [AIEEE 2003]
  • A

    प्रारम्भिक मान का $\frac{1}{4}$ भाग कम होगा

  • B

    प्रारम्भिक मान का $\frac{1}{8}$ भाग कम होगा

  • C

    प्रारम्भिक मान का $8$ गुना बढ़ेगा

  • D

    प्रारम्भिक मान का  $4 $ गुना बढ़ेगा

Similar Questions

निम्न में से कौनसा कथन गलत है

किसी अभिक्रिया में, अभिकारक की सान्द्रता क्रमश: दो गुना और तीन गुना करने पर अभिक्रिया दर चार गुना और नौगुना पाई गई, तो अभिक्रिया की कोटि होगी

निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इनकी अभिक्रिया कोटि तथा वेग स्थिरांकों की इकाइयाँ ज्ञात कीजिए।

$CH _{3} CHO ( g ) \rightarrow CH _{4}( g )+ CO ( g ) \quad$ वेग $=k\left[ CH _{3} CHO \right]^{3 / 2}$

यदि $ ‘a’ $ प्रारम्भिक सान्द्रता, $ ‘n’ $ अभिक्रिया की कोटि और $T $ अर्द्ध-आयुकाल है, तब

निम्न में से कौन सी अभिक्रिया अनिश्चित समय में पूर्ण होती है।