निम्नलिखित पर कार्यरत नेट बल का परिमाण व उसकी दिशा लिखिए
$(a)$ एकसमान चाल से नीचे गिरती वर्षा की कोई बूंद,
$(b)$ जल में तैरता $10\, g$ संहति का कोई कार्क,
$(c)$ कुशलता से आकाश में स्थिर रोकी गई कोई पतंग,
$(d)$ $30\, km\, h ^{-1}$ के एकसमान वेग से ऊबड़-खाबड़ सड़क पर गतिशील कोई कार,
$(e)$ सभी गुरुत्वीय पिण्डों से दूर तथा वैघुत और चुंबकीय क्षेत्रों से मुक्त, अंतरिक्ष में तीब्र चाल वाला इलेक्ट्रॉन।
$(a)$ Zero net force : The rain drop is falling with a constant speed. Hence, it acceleration is zero. As per Newton’s second law of motion, the net force acting on the rain drop is zero.
$(b)$ Zero net force : The weight of the cork is acting downward. It is balanced by the buoyant force exerted by the water in the upward direction. Hence, no net force is acting on the floating cork.
$(c)$ Zero net force : The kite is stationary in the sky, i.e., it is not moving at all. Hence, as per Newton’s first law of motion, no net force is acting on the kite.
$(d)$ Zero net force : The car is moving on a rough road with a constant velocity. Hence, its acceleration is zero. As per Newton’s second law of motion, no net force is acting on the car.
$(e)$ Zero net force : The high speed electron is free from the influence of all fields. Hence, no net force is acting on the electron.
$10\,kg$ के एक द्रव्यमान को एक $5\,m$ लम्बी रस्सी से छत से ऊर्ध्वाधर लटकाया गया है। रस्सी के मध्य बिन्दु पर एक $30\,N$ का बल क्षैतिज दिशा में आरोपित किया जाता है। रस्सी के ऊपरी हिस्से का ऊर्ध्वाधर के साथ बनाया गया कोण $\theta=\tan ^{-1}$ $\left( x \times 10^{-1}\right)$ है। $x$ का मान होगा।
(दिया है : $g =10\,m / s ^2$ )
प्रदर्शित चित्र के अनुसार, तीन गुटके $\mathrm{A}, \mathrm{B}$ तथा $\mathrm{C}$ को $80 \mathrm{~N}$ के एक बल द्वारा चिकने क्षैतिज तल पर खींचा जाता है।
डोरियों में तनाव क्रमशः $T_1$ तथा $T_2$ हैं :
द्रव्यमान $M$ व $m$ के पिण्ड एक भारहीन डोरी द्वारा बँधे हुये हैं, तथा एक बल $F$ द्वारा घर्षणरहित तल पर खींचे जाते हैं। द्रव्यमान $m$ का त्वरण होगा
एक दोष पूर्ण तुला की दोनों भुजायें समान हैं। वस्तु को एक पलडे़ में डालने पर इसका भार $X$ तथा दूसरे पलडे़ में डालने पर $Y$ प्राप्त होता है, तब वस्तु का वास्तविक भार $W$ होगा
$R$ त्रिज्या की एक फुटबॉल को क्षैतिज रूप से रखे हुए एक तख्ते पर निर्मित $r ( r < R )$ त्रिज्या के एक छिद्र पर रखा गया है। तख्ते के एक सिरे को अब इस प्रकार ऊपर उठाया जाता है कि यह नीचे चित्र में दर्शाये अनुसार क्षैतिज से $\theta$ कोण निर्मित करते हुए मुड़ जाता है। फुटबाल के तख्ते पर नीचे की ओर फिसलना प्रारम्भ नहीं करने के लिए $\theta$ का अधिकतम मान किसे सन्तुष्ट करता है ? (रेखाचित्र सांकेतिक है।)