- Home
- Standard 12
- Physics
2. Electric Potential and Capacitance
medium
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन$-I :$ विद्युत विभव का मान, किसी धातु के अन्दर एवं उसकी सतह पर नियत रहता है।
कथन$-II :$ किसी आवेशित धातु के बाहर, विद्युत क्षेत्र, धातु के तल के प्रत्येक बिन्दु पर, तल के लम्बवत् होता है।
उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
A
कथन$-I$ एवं कथन$-II$ दोनों सही हैं।
B
कथन$-I$ एवं कथन$-II$ दोनों गलत हैं।
C
कथन$-I$ सही हैं किन्तु कथन$-II$ गलत है।
D
कथन$-I$ गलत है किन्तु कथन$-II$ सही है।
(JEE MAIN-2022)
Solution
Statement $- I$, true as body of conductor acts as equipotential surface.
Statement $-2$ True, as conductor is equipotential. Tangential component of electric field should be zero. Therefore electric field should be perpendicular to surface.
Standard 12
Physics