- Home
- Standard 12
- Physics
2. Electric Potential and Capacitance
medium
निम्न चित्र में एक आवेशित चालक को एक कुचालक आधार पर रखा गया है। यदि $P$ पर आवेश घनत्व $\sigma $ विभव $V$ तथा विद्युत क्षेत्र की तीव्रता $E$ है तो इन राशियों के $Q$ पर मान होंगे

A
$> \sigma\,\,\,\,\,> V\,\,\,\,\,> E$
B
$> \sigma\,\,\,\, V\,\,\,\, > E$
C
$< \sigma\,\,\,\, V\,\,\,\, E$
D
$< \sigma\,\,\,\, V\,\,\,\, < E$
Solution
(d) चालक की सतह समविभव सतह होती है अत: $Q$ पर विभव $P$ के समान होगा अर्थात् ${V_P} = {V_Q} = V.$ समविभव सतह के किसी भी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता उस भाग की वक्रता त्रिज्या के व्युत्क्रमानुपाती होती है अर्थात् $E \propto {r^{ – 2}}$। चूंकि $Q$ भाग की वक्रता त्रिज्या $P$ से अधिक है अत: ${E_Q} < {E_P} = E$
Standard 12
Physics