- Home
- Standard 11
- Physics
4-1.Newton's Laws of Motion
medium
नीचे दो कथन दिए गए है, एक को अभिकथन $\mathrm{A}$ एवं दूसरे को कारण $\mathrm{R}$ कहा गया है।
अभिकथन $\mathrm{A}$ : धारा का प्रवाह बंद करने के बाद भी विद्युत पंखा कुछ समय तक घूमता रहता है।
कारण $R$ : पंखा गति के जड़त्व के कारण घूमना जारी रखता है।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।
A
$\mathrm{A}$ सही है परन्तु $\mathrm{R}$ गलत है।
B
$\mathrm{A}$ एवं $\mathrm{R}$ दोनों सही हैं तथा $\mathrm{A}$ की सही व्याख्या $R$ है।
C
$A$ गलत है परन्तु $R$ सही है।
D
$\mathrm{A}$ एवं $\mathrm{R}$ दोनों सही हैं तथा $\mathrm{A}$ की सही व्याख्या $\mathrm{R}$ नहीं है।
(JEE MAIN-2023)
Solution
Fact
Standard 11
Physics
Similar Questions
medium