नीचे दो कथन दिये गये हैं : एक अभिकथन $A$ है दूसरा कारण $R$ है।
अभिकयन $A$: कोरकपुटी के अंतर्रोपण के लिए गर्भाशय अंतःस्तर आवश्यक है।
कारण $R$: निषेचन की अनुपस्थिति में पीतक पिंड का हास होता है जिसके कारण अंतःस्तर का विखंडन हो जाता है।
उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से उचित उत्तर का चयन करो।
$A$ असत्य है लेकिन $R$ सत्य है।
$A$ एवं $R$ दोनों सत्य हैं एवं $R, A$ की सही व्याख्या है।
$A$ एवं $R$ दोनो सत्य हैं एवं $R , A$ की सही व्याख्या नहीं है।
$A$ सत्य है लेकिन $R$ असत्य है।
पीत पिण्ड $(Corpus luteum)$ का निर्माण होता है
ग्रेफियन पुटक का फटना तथा अण्डाणु का मुक्त होना प्रेरित होता है
मासिक चक्र पाया जाता है
गे्रफियन फॉलीकल से अण्ड मुक्त होने के पश्चात् निर्मित होने वाली स्रावी प्रकृति की संरचना कहलाती है
मासिक स्त्राव के समय रक्त में प्रोजेस्ट्रोन की मात्रा