नीचे दो कथन दिये गये हैं : एक अभिकथन $A$ है दूसरा कारण $R$ है।

अभिकयन $A$: कोरकपुटी के अंतर्रोपण के लिए गर्भाशय अंतःस्तर आवश्यक है।

कारण $R$: निषेचन की अनुपस्थिति में पीतक पिंड का हास होता है जिसके कारण अंतःस्तर का विखंडन हो जाता है।

उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से उचित उत्तर का चयन करो।

  • [NEET 2023]
  • A

    $A$ असत्य है लेकिन $R$ सत्य है।

  • B

    $A$ एवं $R$ दोनों सत्य हैं एवं $R, A$ की सही व्याख्या है।

  • C

    $A$ एवं $R$ दोनो सत्य हैं एवं $R , A$ की सही व्याख्या नहीं है।

  • D

    $A$ सत्य है लेकिन $R$ असत्य है।

Similar Questions

प्लेसेन्टा एक हॉर्मोनस्त्रावित कर गर्भावस्था को स्थापित करने में सहायता करता है जिसे कहते हैं

कॉर्पस ल्यूटियम के द्वारा कौन सा पदार्थ स्रावित  होता है

स्तम्भ $I$ में दी गई मदों का स्तम्भ $II$ की मदों से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए

स्तम्भ $I$

स्तम्भ $II$

$(a)$ प्रचुरोदभवन प्रावस्था

$(i)$ गर्भाशय अंतःस्तर का विघटन

$(b)$ स्त्रावी प्रावस्था

$(ii)$ पुटकीय प्रावस्था

$(c)$ ऋतुस्राव

$(iii)$ पीतपिण्ड प्रावस्था

  • [NEET 2018]

परिपक्व अण्ड अण्डाशय द्वारा किसमें गिराये जाते हैं

मनुष्य मादा के बारे में कौन सा कथन असत्य है