- Home
- Standard 12
- Biology
नीचे दो कथन दिये गये हैं: इनमें एक अभिकथन $A$ और दूसरा कारण $R$ है।
अभिकथन $A$ : शिशु के स्वस्थ विकास के लिए उसकी वृद्धि के आरंभिक काल में कुछ समय तक डॉक्टर शिशु को स्तनपान कराने की सलाह देते हैं।
कारण $R$ : कोलोस्ट्रम/में कई प्रकार के प्रतिरक्षी होते हैं जो नवजात शिशु में प्रतिरोधी क्षमता उत्पन्न करने के लिए परम आवश्यक होते हैं।
उपर दिए गए कथनों के प्रकाश में नीचे दिए गए विकल्पों से सबसे सही उत्तर का चयन करो:
दोनों $A$ और $R$ सही हैं लेकिन $R, A$ का सही स्परीकरण नहीं है।
$A$ सही है लेकिन $R$ गलत है।
$A$ गलत है लेकिन $R$ सही है।
दोनों $A$ और $R$ सही हैं और $R, A$ का सही स्पष्टीकरण है।
Solution
Breast-feeding during initial period of infant growth is recommended by doctors for bringing a healthy baby as colostrum contains several antibodies absolutely essential to develop resistance for the new born baby.