नीचे दो कथन दिए गए है :
कथन ($I$) : किसी $\pi$ आबंधी अणु कक्षक में अंतरानाभिकि अक्ष के ऊपर और नीचे इलेक्ट्रॉन घनत्व कम होता है।
कथन ($II$) : $\pi^*$ प्रतिबंधी अणु कक्षक में नाभिकों के बीच एक नोड होती है।
ऊपर दिए एए कथनों के संदर्म में, नीये दिए एए विकल्पों में सही ऊत्तर चुनिए :
कथन $I$ और कथन $II$ दोनों असत्य है।
कथन $I$ और कथन $II$ दोनों सत्य है।
कथन $I$ असत्य है परन्तु कथन $II$ सत्य है।
कथन $I$ सत्य है परन्तु कथन $II$ असत्य है।
$AgNO _3$ का ऊष्मीय अपघटन दो अनुचुम्बकीय गैस उत्पन्न करता है। अयुगलित इलेक्ट्रॉन की उच्चतर संख्या रखने वाली गैस के प्रतिआबन्धि आण्विक कक्षकों में इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या है. . . . .|
बन्ध क्रम अधिकतम है
आण्विक कक्षक सिद्धांत के आधार पर समझाइए कि $Be_{2}$ अणु का अस्तित्व क्यों नहीं होता।
निम्नलिखित में से बंध क्रम का सही क्रम है
निम्न स्पीशीज में, प्रतिचुम्बकीय अणु है