नीचे दो कथन दिए गए है :

कथन ($I$) : किसी $\pi$ आबंधी अणु कक्षक में अंतरानाभिकि अक्ष के ऊपर और नीचे इलेक्ट्रॉन घनत्व कम होता है।

कथन ($II$) : $\pi^*$ प्रतिबंधी अणु कक्षक में नाभिकों के बीच एक नोड होती है।

ऊपर दिए एए कथनों के संदर्म में, नीये दिए एए विकल्पों में सही ऊत्तर चुनिए :

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

     कथन $I$ और कथन $II$ दोनों असत्य है।

  • B

     कथन $I$ और कथन $II$ दोनों सत्य है।

  • C

    कथन $I$ असत्य है परन्तु कथन $II$ सत्य है।

  • D

    कथन $I$ सत्य है परन्तु कथन $II$ असत्य है।

Similar Questions

$MO$ सिद्धान्त के अनुसार नीचे दी गई क्रमबद्ध नाइट्रोजन स्पीशीज की सूची में कौन उनके बढ़ते बन्ध कोटि को प्रस्तुत करता है ?

  • [AIPMT 2009]

$O _{2}^{-}$आयन की आबंध कोटि एवं चुम्बकीय व्यवहार है, क्रमशः

  • [JEE MAIN 2021]

बन्ध कोटि का सही क्रम क्या है

निम्नलिखित में से कौनसा अणु अनुचुम्बकीय है

'आबंध कोटि’ से आप क्या समझते हैं ? निम्नलिखित में आबंध-कोटि का परिकलन कीजिए

$N _{2}, O _{2}, $ $O _{2}^{+}$ तथा $O _{2}^{-}$