${N_2}$ तथा ${O_2}$ को क्रमश: $N_2^ + $ तथा $O_2^ + $ धनायन में परिवर्तित किया जाता है, निम्न में कौनसा कथन गलत है

  • [AIPMT 1997]
  • A

    ${N_2}$में$N - N$बन्ध दुर्बल है

  • B

    ${O_2}$में$O - O$बन्ध कोटि बढ़ती है

  • C

    ${O_2}$में अनुचुम्बकत्व घटता है

  • D

    $N_2^ + $प्रतिचुम्बकीय हो जाता है

Similar Questions

किसी द्विपरमाणुक अणु में $2 \mathrm{~s}$ एवं $2 \mathrm{p}$ परमाणु कक्षकों से निर्मित प्रतिआबन्धन आण्विक कक्षकों की कुल संख्या है . . . . . . . . 

  • [JEE MAIN 2024]

निर्मित अणु कक्षक तथा संयुक्त होने वाले परमाणु कक्षकों के बीच ऊर्जा का अन्तर कहलाता है

निम्न में किसकी आबन्ध लम्बाई न्यूनतम है ?

  • [AIPMT 2011]

बर्फ में एक जल के अणु द्वारा बनने वाले अधिकतम हाइड्रोजन आबन्धों की संख्या है

आण्विक कक्षक सिद्धान्त के अनुसार $O_2^ + $ के चुम्बकीय गुण तथा बन्ध क्रम के लिए निम्न में से सही कथन है

  • [IIT 2004]