नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन $I$ : मृदूतक सजीव लेकिन श्लेषोतक मृत ऊतक है।
कथन $II$ : जिम्नोस्पर्म्स (अनावृतबीजियों) में दारू वाहिकाएं नहीं होती हैं लेकिन दारू वाहिकाओं की उपस्थिति एन्जियोस्पर्म्स (आवृतबीजियों) की विशेषता है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में, दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनिए:
कथन $I$ और कथन $II$ दोनों असत्य हैं।
कथन $I$ सत्य है लेकिन कथन $II$ असत्य है।
कथन $I$ असत्य है लेकिन कथन $II$ सत्य है।
कथन $I$ और कथन $II$ दोनों सत्य हैं।
केन्द्रक अनुपस्थित होता है
मोटी भित्ति की, लिग्निन युक्त, भित्ति में साधारण छिद्रयुक्त, नॉन प्रोसेनकाइमेट्स, जीवित जीवद्रव्य रहित, सामान्यत: आइसोडाअमेट्रिक या असामान्य आकार की कोशिकायें हैं
कौनसा ऊतक पौधे को लचक एवं तनन सामथ्र्य प्रदान करता है
एन्जियोस्पर्म के ट्रेकीड्स किसकी उपस्थिति के कारण पहचाने जाते हैं