नीचे दो कथन दिए गए है:

कथन $I$ : गॉसे के स्पर्धी अपवर्जन सिद्धांत के अनुसार विभिन्न संसाधनों के लिए स्पर्धी दो निकटतम सबंधित स्पीशीज अनंतकाल तक साथ साथ नहीं रह सकती।

कथन $II$ : गॉसे के सिद्धांत के अनुसार, स्पर्धा के समय निकृष्ट निकाल दिए जाते हैं। यह सत्य हो सकता है जब संसाधन सीमित होते हैं।

उपर दिए गए कथनों के प्रकाश में नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर का चयन करो:

  • [NEET 2024]
  • A

    दोनों कथन $I$ और कथन $II$ असत्य हैं।

  • B

     कथन $I$ सत्य है लेकिन कथन $II$ असत्य है।

  • C

    कथन $I$ असत्य है लेकिन कथन $II$ सत्य है।

  • D

    दोनों कथन $I$ और कथन $II$ सत्य हैं।

Similar Questions

जब एक जीवधारी लाभान्वित होता है, बिना किसी जीवधारी को नुकसान पहुँचाये हुये, तो कहते हैं

कॉमन्सेलिज्म $(Commensalism)$  होती है

निम्न में से कौनसा कथन असत्य है

प्रकृति में अंतराजातीय प्रतिस्पर्धा के बावजूद, प्रतिस्पर्धा करने वाली जातियों ने अपनी उत्तरजीविता के लिए कौन सी विधि का विकास किया होगा ?

  • [NEET 2021]

एक समप्टि की परस्पर क्रिया की व्याख्या करते समय,$(+)$ चिन्ह को लाभदायी परस्परीकरण के रूप में दिखाया गया, $(-)$ चिन्ह को अहितकर परस्परीकरण के रूप में और $(0)$ को निष्प्रभावी परस्परीकरण के रूप में दर्शाया गया। निम्नलिखित में से कौन से परस्परीकरण में, उस परस्परीकरण में शामिल एक जाति को $(+)$ और दूसरी जाति को $(-)$ दिया जा सकता है ?

  • [NEET 2022]