एक परिवार का पाँच बच्चों के साथ वंषावली चार्ट नीचे दिया गया है। ये संयुक्त कर्ण पिण्डों की वंषानुगति को दर्शाती है। तालिका में वर्ग नर का तथा गोले मादा को प्रदर्शित करते हैं निम्नलिखित में से कौन सा परिणाम सही है
जनक समयुग्मकी अप्रभावी हैं
$Y$-सहलग्न लक्षण है
जनक समयुग्मकी प्रभावी है
तनक विषमयुग्मकी है
यदि एक वर्ण अंध स्त्री एक ऐसे पुरुष से विवाह करती है जिसकी माता भी वर्ण अंध थी, इसकी संगर्भता में वर्ण अंधता का संयोग क्या होगा ?
सिकल सेल एनीमिया होता है
एक सामान्य दृष्टि वाली कन्या जिसके पिता वर्णान्ध थे एक ऐसे सामान्य दृष्टि वाले पुरुष से विवाह करती है जिसके पिता भी वर्णान्ध थे इनके पुत्र होंगे (कुल पुत्रों की संख्या के)
हीमोफीलिया $A$ किसकी अनुपस्थिति के कारण होता है
एक दम्पति के सभी पुत्र वर्णान्ध हैं क्योंकि