हीमोग्लोबिन की सबसे अधिक बन्धुता है
$C{O_2}$ से
$N{H_3}$ से
${O_2}$ से
$CO$ से
ऐल्कोहल/ड्रग के द्वारा होने वाले कुप्रयोग के हानिकारक प्रभावों की सूची बनाएँ।
निकोटिन के उपयोग से निम्न में से कौन से रोग होते हैं
अफीम, मॉर्फीन, हेरोइन, पेथीडीन तथा मेथेडोन को सामूहिक रूप से क्या कहते हैं
ऐसा क्यों है कि जब कोई व्यक्ति ऐल्कोहाॅल या ड्रग लेना शुरू कर देता है तो उस आदत से छुटकारा पाना कठिन होता है ? अपने अध्यापक से चर्चा कीजिए।
भार कम करने के उद्देश्य से भूख कम करने तथा चुस्ती-फुर्ती बढ़ाने के लिये उपयोग में आने वाली औषधि है