एल्कोहल के व्यसन से क्या रोग होते हैं

  • A

    वसीय यकृत सिण्ड्रोम, अत्यधिक तनाव, हृदय-परिवहन रोग

  • B

    वसीय यकृत सिण्ड्रोम, अत्यधिक तनाव एवं मनोरोग (साइकोसिस)

  • C

    हृदय-परिवहन रोग, अल्सर, विटामिन न्यूनता एवं सभी मानसिक रोग

  • D

    उपरोक्त सभी

Similar Questions

रक्त वाहिनियों का फूलना, वसा संश्लेषण में वृद्धि, निम्न रक्त शर्करा, आमाशय में शोथ $(Inflammation)$  किसके उपयोग के कारण होता है

  • [AIPMT 1993]

अधिक धूम्रपान करने वाले की फेंफड़ों की कूपिकाएँ बड़ी तथा क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे श्वसन गैसों के आदान-प्रदान के लिए सतहीय क्षेत्रफल कम हो जाता है, यह स्थिति कहलाती है

क्या आप ऐसा सोचते हैं कि मित्रगण किसी को ऐल्कोहल/डंग सेवन के लिए प्रभावित कर सकते हैं ? यदि हाँ, तो व्यक्ति ऐसे प्रभावों से कैसे अपने आपको बचा सकते हैं ?

सूची $I$ को सूची $II$ के साथ सुमेलित करो-

सूची $I$ सूची $II$
$A.$ कोकेन $I.$ शल्यक्रिया में प्रभावी शामक
$B.$ हिरोइन $II.$ कैनेिस सैटाइवा
$C.$ मॉर्फिन $III.$ ऐरिथ्रोजाइलम
$D.$ मैरिजुआना $IV.$ पैपेवर सोम्नीफेरम

निम्न विकल्पों से सही उत्तर की चयन करोः

  • [NEET 2024]

यदि मानव सामान्य सान्द्रता की ${O_2}$ तथा अधिक $CO$ वाली वायु फेंफड़ों में लेता है फिर भी घुटन महसूस होती है क्योंकि

  • [AIIMS 1993]