दुर्बल अम्ल व प्रबल क्षार की उदासीनीकरण ऊष्मा, प्रबल अम्ल व प्रबल क्षार की उदासीनीकरण ऊष्मा से कम होती है क्योंकि

  • A

    दुर्बल अम्ल के पूर्ण वियोजन में ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है

  • B

    दुर्बल अम्ल व प्रबल क्षार के लवण स्थाई नहीं हैं

  • C

    दुर्बल अम्ल का अपूर्ण वियोजन होता है

  • D

    दुर्बल अम्ल का अपूर्ण उदासीनीकरण होता है

Similar Questions

$0.01 \,M$  ग्लायसीन विलयन की $pH$  क्या है ? $298 $ पर, ग्लायसीन के लिए $K{a_1} = 4.5 \times {10^{ - 3}}$ और $K{a_2} = 1.7 \times {10^{ - 10}}$ हैं

  • [AIIMS 2004]

ब्रोमोएसीटिक अम्ल की आयनन की मात्रा $0.132$ है। $0.1\, M$ अम्ल की $pH$ तथा $p K_{ a }$ का मान ज्ञात कीजिए।

$0.006\,M$ बेन्जोइक अम्ल के विलयन की हाइड्रोजन आयन सान्द्रता होगी $({K_a} = 6 \times {10^{ - 5}})$

यदि $0.1\,N$ एसीटिक अम्ल का विलयन $30\%$  विघटित होता है, तो उसका हाइड्रोजन आयन सान्द्रण होगा

$0.2$  मोलर फॉर्मिक अम्ल विलयन $3.2\%$ आयनीकृत होता है, तो इसका आयनीकरण स्थिरांक होगा