दुर्बल अम्ल व प्रबल क्षार की उदासीनीकरण ऊष्मा, प्रबल अम्ल व प्रबल क्षार की उदासीनीकरण ऊष्मा से कम होती है क्योंकि
दुर्बल अम्ल के पूर्ण वियोजन में ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है
दुर्बल अम्ल व प्रबल क्षार के लवण स्थाई नहीं हैं
दुर्बल अम्ल का अपूर्ण वियोजन होता है
दुर्बल अम्ल का अपूर्ण उदासीनीकरण होता है
$HCN$ के $0.1\,M\,HCN$ विलयन में $C{N^ - }$ का सान्द्रण है
एक दुर्बल अम्ल का $p{K_a}$ किस तरह परिभाषित होगा
दुर्बल अम्ल के लिए असत्य कथन है
$0.1\,M\,HCN$ विलयन के वियोजन की कोटि $ 0.01\% $ है, तो इसका आयनिक स्थिरांक होगा
यदि साइनिक अम्ल $(HCNO)$ के $0.1\, M$ विलयन की $pH , 2.34$ हो, तो अम्ल के आयनन स्थिरांक
तथा आयनन की मात्रा ज्ञात कीजिए।