यदि एक अभिक्रिया की $50 \%$ अभिक्रिया $100$ सेकण्ड में होती है तथा $75 \%$ अभिक्रिया $200$ सेकण्ड में होती है तो इस अभिक्रिया की कोटि है।

  • [JEE MAIN 2018]
  • A

    $2$

  • B

    $3$

  • C

    $0$

  • D

    $1$

Similar Questions

अभिक्रिया $2 A + B \rightarrow A _{2} B $ के लिए वेग $=k[ A ][ B ]^{2}$ यहाँ $k$ का मान $=2.0 \times 10^{-6} \,mol ^{-2}\, L ^{2} \,s ^{-1}$ है। प्रारंभिक वेग की गणना कीजिए; जब $[ A ]=0.1 \,mol \,L ^{-1}$ एवं $[ B ]=0.2\, mol \,L ^{-1}$ हो तथा अभिक्रिया वेग की गणना कीजिए; जब $[ A ]$ घट कर $0.06 \,mol\, L ^{-1}$ रह जाए।

किसी विशिष्ट अभिक्रिया के लिए, वेग $= k [ A ]^2[ B ]$ है। जब $B$ की सांद्रता को स्थिर रखते हुए $A$ की प्रारंभिक सांद्रता तीन गुना की जाती है, तो प्रारंभिक वेग -

  • [NEET 2023]

निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है

अभिकारक $ X$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि  $2 $ है

अभिकारकों की सान्द्रता में वृद्धि से अभिक्रिया की दर होगी