यदि $x = at + b{t^2},$ जहाँ $x$ वस्तु के द्वारा किमी में तय की गयी दूरी तथा $t$ सैकण्ड में समय है तब $b$ का मात्रक होगा

  • [AIPMT 1989]
  • A

    किमी/सैकण्ड

  • B

    किमी-सैकण्ड

  • C

    किमी/सैकण्ड$^{2}$

  • D

    किमी - सैकण्ड $^{2}$

Similar Questions

ऊर्जा का मात्रक है

कण का वेग, $v = a + bt + c{t^2}$ पर निर्भर करता है यदि वेग $m/\sec $ में है तो $a$ का मात्रक होगा

मात्रकों की दृष्टि से कौन सबसे भिन्न है

किसी दोलित्र पर अवमन्दन बल वेग के समानुपाती होता है तो समानुपाती नियतांक का मात्रक है

  • [AIPMT 2012]

निम्नलिखित में सबसे छोटी इकाई है