यदि${a_r}$ तथा ${a_t}$त्रिज्यीय तथा स्पर्शरेखीय त्वरण है, तब कण एक समान वृत्तीय गति करेगा यदि
${a_r} = 0$ तथा ${a_t} = 0$
${a_r} = 0$ किंतु ${a_t} \ne 0$
${a_r} \ne 0$ किंतु ${a_t} = 0$
${a_r} \ne 0$ तथा ${a_t} \ne 0$
एक पिण्ड एक वृत्त पर नियत कोणीय वेग से गति कर रहा है। कोणीय त्वरण का परिमाण है
एक कण बिन्दु$-A$ से $1.0 \,m$ त्रिज्या के अर्धवृत्त पर चलता हुआ, $1.0 \,sec$ में बिन्दु$-B$पर पहुँचता है। तब उसके औसत वेग का मान ......... $m/s$ होगा
$0.4$ मीटर त्रिज्या का एक साइकिल-पहिया एक चक्कर $1$ सैकण्ड में पूरा करता है, तो साइकिल पर स्थित किसी बिन्दु का त्वरण होगा
एक कार एक वृत्ताकार सड़क पर घूम रही है। यह केन्द्र पर समान समयान्तराल में समान कोण अंतरित करती है। कार के वेग के सम्बन्ध में कौनसा कथन सत्य है
एक वृत्ताकार पथ पर एकसमान चाल से गतिमान एक कण जारी रखता है :