यदि वर्णान्ध महिला सामान्य पुरूष से विवाह करती है तो उसकी सन्ततियाँ कौनसी होंगी
सामान्य पुत्र एवं प्रत्रियाँ
सामान्य पुत्र एवं वाहक पुत्रियाँ
वर्णान्ध पुत्र एवं वाहक पुत्रियाँ
वर्णान्ध पुत्र एवं पुत्रियाँ
एक महिला जिसमें हीमोफीलिया के दो जीन तथा रंगवर्णान्धता का एक जीन किसी एक $X$ क्रोमोजोम पर है, का विवाह सामान्य पुरुष से कर दिया जाता है, तब संततियाँ होंगी
एक सामान्य महिला जिसके पिता वर्णान्ध थे, एक वर्णान्ध पुरूष से विवाह करती है। यदि यह माना जाये कि इस जोडी का चौथा बच्चा लडका है तब यह लडका
यदि एक सामान्य महिला वर्णान्ध पुरूष के साथ विवाह करती है तो
क्या कारण है कि वर्णान्धता स्त्रियों की अपेक्षा पुरुषों में अधिक पायी जाती है
पुरूषों में गंजापन, दाढ़ी तथा मूछों का होना उदाहरण हैं