एक सामान्य महिला जिसके पिता वर्णान्ध थे, एक वर्णान्ध पुरूष से विवाह करती है। यदि यह माना जाये कि इस जोडी का चौथा बच्चा लडका है तब यह लडका
आंशिक रूप से वर्णान्ध होगा क्योंकि यह वर्णान्ध प्रभावी एलील हेतु विषमयुग्मजी है
सामान्य दृष्टि वाला होना चाहिये
बर्णान्ध होना चाहिये
वर्णान्ध हो सकता है अथवा सामान्य हो सकता है
यदि माता वर्णान्धता की वाहक तथा पिता सामान्य है तो सन्तानों में यह रोग निम्न में से किसमें पहुँचेगा
एक अणु उत्परिवर्तन के रोग का उदाहरण है
एक वर्णान्ध मनुष्य वर्णान्ध पुरुष की पुत्री से शादी करता है तो उसकी सन्ततियों में