यदि एक द्विरज्जुक डीएनए में $20$ प्रतिशत साइटोसीन है तो डीएनए में मिलने वाले एडेनीन के प्रतिशत की गणना कीजिए।
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन $I:$ प्रोकैरियोटिकों में धनात्मक आवेशित डीएनए कुछ ऋणात्मक आवेशित प्रोटीनों के साथ बंधकर एक क्षेत्र जिसे केन्द्रकाम कहते हैं, में रहता है।
कथन $II:$ युकैरियोटों में ऋणात्मक आवेशित डीएनए धनात्मक आवेशित हिस्टोन अष्टक के चारों ओर लिपटकर न्यूक्लियोसोम बनाता है।
उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करो।
निम्न में हिस्टोन के विषय में कौन सा कथन गलत है ?
वह पदार्थ जो दो पीढ़ियों के मध्य संयोजी कड़ी का कार्य करता है
$DNA$ डबल हैलिक्स वाला होता है और
कौनसा अमीनो अम्ल हिस्टोन में उपस्थित होता है