यदि एक द्विरज्जुक डीएनए में $20$ प्रतिशत साइटोसीन है तो डीएनए में मिलने वाले एडेनीन के प्रतिशत की गणना कीजिए।
न्यूक्लिक अम्लों की खोज किसने की
ओक्टामर जो $DNA$ के साथ कॉम्प्लेक्स यूनिट बनाता है, कहलाता है
निम्न में से कौन स्वद्विगुणन के लिये सक्षम है
वाट्सन एवं क्रिक विख्यात हैं अपनी खोज के कारण कि $DNA$
यदि दिये गये $DNA$ खण्ड में ग्वानिन के न्यूक्लियोटाइड्स की संख्या $75$ और थाइमिन के $75$ है तो उस खण्ड में कुल उपस्थित न्यूक्लियोटाइड्स की संख्या होगी