- Home
- Standard 12
- Biology
4.Principles of Inheritance and Variation
medium
यदि माता वर्णान्धता की वाहक तथा पिता सामान्य है तो सन्तानों में यह रोग निम्न में से किसमें पहुँचेगा
A
सभी पुत्रों में
B
सभी पुत्रियों में
C
$50\%$ पुत्रों एवं $50\%$ पुत्रियों (वाहक) में
D
सभी पुत्रों में तथा पुत्रियों में नहीं
(AIPMT-1999)
Solution
(c) वाहक महिला हेटरोगेमेटिक होती है, इसमें वर्णान्धता के लिए अप्रभावी जीन्स होते हैं।
Standard 12
Biology