यदि सान्द्रण को मोल प्रति लीटर में व्यक्त करते हैं तो प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिये दर स्थिरांक की इकाई है
मोल लीटर$^{-1}$ सेकण्ड$^{-1}$
मोल लीटर$^{ - 1}$
सेकण्ड${^{ - 1}}$
मोल$^{ - 1}$लीटर$^{ - 1}$ सेकण्ड$^{ - 1}$
अभिक्रिया :
सुक्रोज + जल $\xrightarrow{{[{H^ + }]}}$ ग्लूकोज + फ्रक्टोज के लिये दर-नियम किसके द्वारा दिया जाता है
आण्विक अभिक्रियाओं की अपेक्षा आयनिक अभिक्रियाओं के पूर्ण होने में समय
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है
अभिक्रिया $2 NO + Cl _{2} \longrightarrow 2 NOCl$ की अभिक्रिया दर निम्न समीकरण द्वारा प्रस्तुत की जाती है।
दर $= k [ NO ]^{2}\left[ Cl _{2}\right]$
इसके दर स्थिरांक को कैसे बढाया जा सकता है?
यौगिक $\mathrm{A} \rightarrow \mathrm{B}$, परिवर्तन के लिए वेग स्थिरांक का मान $4.6 \times 10^{-5} \mathrm{~L} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~s}^{-1}$ है तो अभिक्रिया की कोटि__________ है।