यदि तिलचट्टे का सिर हटा दिया जाए तो यह कुछ दिनों तक जीवित रह सकता है क्योंकि

  • [NEET 2020]
  • A

    सिर में तांत्रिका तंत्र का $1 / 3$ भाग होता है जबकि शेष शरीर के पृष्ठ भाग में होता है।

  • B

    तिलच्टे के अधिग्रसिका गुच्छिका उदर के अधर भाग में स्थित होते हैं।

  • C

    तिलचट्टे में तंत्रिका तंत्र नहीं होता

  • D

    सिर में तंत्रिका तंत्र का केवल छोटा भाग होता है जबकि शेष शरीर के अधर भाग में स्थित होता है।

Similar Questions

निम्न में से कौन से तिलचट्टे की लैंगिक द्विरूपता का विशिष्ट लक्षण है ?

  • [NEET 2023]

एक शब्द या एक पंक्ति में उत्तर दीजिए

मैलपीगी नलिकाएं कहाँ पाई जाती हैं ?

तिलचट्टे की अग्रांत्र के भागों को उचित क्रम में पहचान करो:

  • [NEET 2020]

कॉकरोच का लक्षण होता है

निम्न शृंखलाओं में सुमेलित न होने वाले अंशों को इंगित कीजिए

मैक्सिला, मैंडिबल, लेब्रय, श्रृंगिका (एंटिना)