यदि किसी पिण्ड के संवेग को $n$ गुना कर दिया जाये, तो उसकी गतिज ऊर्जा हो जायेगी
$n$ गुनी
$2n$ गुनी
$\sqrt n $ गुनी
${n^2}$ गुनी
एक बंदूक से गोली दागी जाती है, यदि बन्दूक पीछे की ओर गति करने हेतु स्वतंत्र हो, तब बन्दूक की गतिज ऊर्जा होगी
$1$ ग्राम व $4$ ग्राम के दो पिण्ड समान गतिज ऊर्जा से गति कर रहे हैं। इनके रेखीय संवेगों की निष्पत्ति होगी
समान संवेग वाली दो वस्तुओं के द्रव्यमान क्रमश: $m$ तथा $2m$ हैं। उनकी गतिज ऊर्जाओं ${E_1}$ व ${E_2}$ का अनुपात है
एक स्थिर कण ${m_1}$ व ${m_2}$ द्रव्यमानों के दो कणों में विस्फोटित हो जाता है। ये द्रव्यमान विपरीत दिशाओं में ${v_1}$व ${v_2}$ की चाल से गतिमान हो जाते हैं। इनकी गतिज ऊर्जाओं का अनुपात ${E_1}/{E_2}$ है
बन्दूक की एक गोली एक तख्ते को पार करते समय अपने वेग का $1/20$ वाँ भाग खो देती है। गोली को ठीक विराम में लाने के लिये तख्तों की न्यूनतम संख्या क्या होनी चाहिये