यदि किसी पिण्ड के संवेग को $n$ गुना कर दिया जाये, तो उसकी गतिज ऊर्जा हो जायेगी
$n$ गुनी
$2n$ गुनी
$\sqrt n $ गुनी
${n^2}$ गुनी
विरामावस्था में रखा $30kg$ द्रव्यमान का एक बम क्रमश: $18\,kg$ तथा $12\,kg$ द्रव्यमान के दो टुकड़ों में विस्फोटित हो जाता है। $18\,kg$ द्रव्यमान के टुकड़े का वेग $6\,m{s^{ - 1}}$ है। दूसरे टुकड़े की गतिज ऊर्जा ........... $J$ है
$3\, kg$ द्रव्यमान की एक वस्तु की गतिज ऊर्जा क्या होगी, यदि उसका संवेग $2\, N-s$ है
निम्न दो कथनों पर विचार करें
$1. $कणों के निकाय का रेखीय संवेग शून्य है
$2.$ कणों के निकाय की गतिज ऊर्जा शून्य है तब
किसी गतिशील कण के गतिज ऊर्जा-विस्थापन वक्र के ग्राफ का ढलान
एक बंदूक से गोली दागी जाती है, यदि बन्दूक पीछे की ओर गति करने हेतु स्वतंत्र हो, तब बन्दूक की गतिज ऊर्जा होगी