यदि भ्रूण की $8$ कोशिकीय अवस्था में से केन्द्रकों को निकालकर केन्द्रक रहित अण्डों में लगा दे तो निम्न में से कौनसी क्रिया (घटना) हो सकती है

  • A

    ग्राही अण्डों से सक्रिय भ्रूण का निर्माण

  • B

    नयें वातावरण में दाता केन्द्रक नष्ट हो जाते हैं

  • C

    विदलन होगा किन्तु कुछ समय बाद रुक जाता है

  • D

    ग्राही अण्डा नष्ट हो जाता है

Similar Questions

प्रजनन को प्रभावषाली बनाने के लिये कौनसी संरचना होती है

मध्यचर्म (मीजोडर्म) एवं अन्त:चर्म (एण्डोडर्म) के अन्तर्वेशन से कौनसी गुहा बनाती है

ग्रेफियन फॉलिकल के चित्र के काट में विभिन्न भागों को अक्षरों द्वारा दर्शाया गया है, सही उत्तर का चयन कीजिए, जिसमें अक्षरों का भाग से सही संयोग है

एम्नियोटिक गुहिका का कार्य है

पार्थिनोजेनिक परिवर्धन के लिये किस प्रकार का उद्दीपक प्रयोग किया जाता है