- Home
- Standard 12
- Biology
10.Biotechnology and its Application
normal
जैव क्रिया कारक में अचल एन्जाइम $(Immobilised enzyme) $ सामान्यत: किस अभिक्रिया में उपयोग होते हैं
A
बैच क्रिया $ (Batch process)$
B
पाचन क्रिया $ (Digestive process)$
C
सक्रियकरण क्रिया $ (Activation process)$
D
सतत् क्रिया $ (Continuous process)$
(AIIMS-2001)
Solution
(d) एन्जाइमों का इम्मोबिलाइजेशन एन्जाइमों को स्थिर करने की प्रक्रिया है या उन्हें किसी ठोस सहायक आधार में बंद करना ताकि इन्हें डीएक्टीवेशन और प्रोटियेजेज के आक्रमण से सुरक्षित किया जा सके, ताकि एन्जाइम की शुद्धता बनाये रखी जा सके और अभिक्रिया के पश्चात् पुन: लगातार उपयोग किया जा सके।
Standard 12
Biology
Similar Questions
निम्न स्तंभों का मिलान कर सही विकल्प का चयन करो।
स्तंभ $- I$ | स्तंभ $- II$ |
$(a)$ बीटी कपास | $(i)$ जीन चिकित्सा |
$(b)$ एडीनोसीन डिएमीनेज की कमी | $(ii)$ कोशिकीय सुरक्षा |
$(c)$ आर.एन.ए,आई | $(iii)$ $HIV$ संक्रमण का पता लगाना |
$(d)$ पी.सी.आर. | $(iv)$ बैसिलस थुरिंजिनिसिस |
$(a)\quad(b)\quad(c)\quad(d)$