रुदोष्म प्रक्रम में गैस की अवस्था ${P_1},{V_1},{T_1}$ से ${P_2},{V_2},{T_2}$ तक परिवर्तित हो जाती है। निम्न में से कौनसा सम्बंध सत्य है

  • A

    ${T_1}{V_1}^{\gamma - 1} = {T_2}{V_2}^{\gamma - 1}$

  • B

    ${P_1}{V_1}^{\gamma - 1} = {P_2}{V_2}^{\gamma - 1}$

  • C

    ${T_1}{P_1}^\gamma = {T_2}{P_2}^\gamma $

  • D

    ${T_1}{V_1}^\gamma = {T_2}{V_2}^\gamma $

Similar Questions

दो मोल गैस के रुद्धोष्म प्रसार में उसकी आन्तरिक ऊर्जा में $100 $ जूल का हृास हुआ । इस प्रक्रिया में गैस द्वारा किया गया कार्य ..... $J$ (जूल) है

द्विपरमाणुक गैस के $1$ मोल को $(\gamma = 1.4)$ रुद्धोष्म रूप से संपीड़ित किया जाता है, जिससे इसका ताप $27°C$ से बढ़कर $127°C$ हो जाता है तो सम्पन्न कार्य होगा

$P$ दाब पर किस आदर्श गैस का रुद्धोष्म आयतन प्रत्यास्थता गुणांक है

एक आदर्श गैस में रुद्धोष्म परिवर्तन होता है । इसके दाब तथा ताप के बीच संबंध होगाः

  • [AIPMT 1996]

गैस की दो विशिष्ट ऊष्माओं का अनुपात $\gamma $  द्वारा प्रदर्शित किया गया है तो रुद्धोष्म और समतापीय $P-V$ वक्रों की कटान बिन्दु पर प्रवणता का अनुपात होगा