विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किस से अधिक समानता है-
जीवाणु
चिम्पैंजी
मकड़ी
चीन के विद्यार्थी
In evolutionary terms, we have more in common with a Chinese school boy.
अलैंगिक जनन की अपेक्षा लैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न विभिन्नताएँ अधिक स्थायी होती हैं, व्याख्या कीजिए। यह लैंगिक प्रजनन करने वाले जीवों के विकास को किस प्रकार प्रभावित करता है?
उन अभिलक्षणों का एक उदाहरण दीजिए जिनका उपयोग हम दो स्पीशीज़ के विकासीय संबंध निर्धारण के लिए करते हैं?
क्या एक तितली और चमगादड़ के पंखों को समजात अंग कहा जा सकता है? क्यों अथवा क्यों नहीं?
एक $'A-$ रूधिर वर्ग$'$ वाला पुरुष एक स्त्री जिसका रुधिर वर्ग $'O'$ है, से विवाह करता है। उनकी पुत्री का रुधिर वर्ग $- 'O'$ है। क्या यह सूचना पर्याप्ति है यदि आपसे कहा जाए कि कौन सा विकल्प लक्षण-रुधिर वर्ग$- 'A'$ अथवा $'O'$ प्रभावी लक्षण हैं? अपने उत्तर का स्पष्टीकरण दीजिए।
मेंडल के एक प्रयोग में लंबे मटर के पौधे जिनके बैंगनी पुष्प थे, का संकरण बौने पौधों जिनके सफेद पुष्प थे, से कराया गया। इनकी संतति के सभी पौधों में पुष्प बैंगनी रंग के थे। परंतु उनमें से लगभग आधे बौने थे। इससे कहा जा सकता है कि लंबे जनक पौधों की आनुवंशिक रचना निम्न थी-
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.