मादा स्तनियों में बार्थोलिन ग्रन्थि कहाँ पर खुलती है
वेस्टीब्यूल में तथा योनि में स्रेहक द्रव मुक्त करती है
गर्भाषय में तथा बच्चे के जन्म के समय स्रेहक द्रव मुक्त करती है
मूत्राषय में तथा मूत्र के बाहर निकलने में सहायक होती है
फैलोपियन नलिका में तथा शुक्राणुओं को गतिषील बनाने हेतु स्राव मुक्त करती है
इस्ट्रस चक्र पाया जाता है
टेडपोल में कायान्तरण के लिए उत्तरदायी हॉर्मोन है
मनुष्य में भू्रणीय झिल्ली की संख्या होती है
यदि चूहे के दोनों अण्डाषय निकाल दिये जायें तो उसके रक्त में कौन से हॉर्मोन का स्तर घट जायेगा
विदलन में जब ब्लास्टोमियर्स पोलर अक्ष के दोनों ओर सममित रुप से स्थापित हो जाते हैं, तो यह विदलन कहलाता है