7.Alternating Current
medium

एक परिपथ को निम्न चित्र में दिखाया गया है :

$t =0$ पर स्विच $S _{1}$ बन्द है जबकि स्विच $S _{2}$ खुला रहता है। किसी समय $\left( t _{0}\right)$ के पश्चात् स्विच $S _{1}$ खुला है और $S _{2}$ बन्द है। धारा I में समय ' $t$ ' के साथ परिवर्तन इससे दिखाया जा सकता है :-

A
B
C
D

इनमें से कोई नहीं

(JEE MAIN-2019)

Solution

Above is the correct graph for growth and decay of current.

Standard 12
Physics

Similar Questions

चित्र में दर्शाए गये परिपथ में समय $t=0$ पर बिन्दु $A$ को स्विच द्वारा बिन्दु $B$ से जोड़ा जाता है। इससे परिपथ में एक प्रत्यावर्ती धारा $I ( t )= I _0 \cos (\omega t )$ चित्र में दिखाई गई दिशा में बने लगती है, जहाँ $I _0=1 A$ तथा $\omega=500 \ rad s ^{-1}$ । समय $t =\frac{7 \pi}{6 \omega}$ पर स्विच को बिन्दु $B$ से हटाकर बिन्दु $D$ से जोड़ा जाता है। इसके पश्चात् सिर्फ $A$ तथा $D$ जुड़े हुए है। संधारित्र को पूरी तरह आवेशित करने के लिए बैटरी से कुल आवेश $Q$ प्रवाहित होता है। यदि $C =20 \mu, R =10 \Omega$ तथा बैटरी $50 V$ विधुत वाहक बल वाली आदर्श बैटरी हो तब सही विकल्प/विकल्पों को चुनिए।

$(A)$ संधारित्र पर समय $t=\frac{7 \pi}{6 \omega}$ से पहले अधिकतम आवेश का परिमाण $1 \times 10^{-3} C$ है।

$(B)$ बाँए परिपथ में समय $t=\frac{7 \pi}{6 \omega}$ से ठीक पहले विद्युत धारा दक्षिणावर्ती (clockwise) है।

$(C)$ बिन्दु $A$ को बिन्दु $D$ से जोड़ने के तुरन्त पश्चात् प्रतिरोध $R$ में विधुत धारा का मान $10\ A$ है।

$(D)$ $Q =2 \times 10^{-3} C$.

normal
(IIT-2014)

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.