एल्यूमीनियम के विद्युत अपघटनी निष्कर्षण में क्रायोलाइट उपयोगी है

  • A

    अधिक एल्यूमीनियम प्राप्त करने के लिए

  • B

    तापमान कम करके बॉक्साइट को घोलने के लिए

  • C

    एनोड के रक्षण के लिए

  • D

    अपचायक की तरह

Similar Questions

निम्न में से कौन सरपेक विधि में एक सह-उत्पाद की तरह प्रयुक्त है

कारण बताइए-

(क) सांद्र $HNO _{3}$ का परिवहन ऐलुमीनियम के पात्र द्वारा किया जा सकता है।

(ख) तनु $NaOH$ तथा ऐलुमीनियम के टुकड़ों के मिश्रण का प्रयोग अपवाहिका खोलने के लिए किया जाता है।

(ग) ग्रैफाइट शुष्क स्नेहक के रूप में प्रयुक्त होता है।

(घ) हीरा का प्रयोग अपघर्षक के रूप में होता है।

(ड.) वायुयान बनाने में ऐलुमीनियम मिश्रधातु का उपयोग होता है।

(च) जल को ऐलुमीनियम पात्र में पूरी रात नहीं रखना चाहिए।

(छ) संचरण केबल बनाने में ऐलुमीनियम तार का प्रयोग होता है।

एल्यूमीनियम का उपयोग नहीं होता है

डाईबोरेन में, दो $H - B - H$ कोण लगभग हैं

  • [AIIMS 2005]

$H _{3} N _{3} B _{3} Cl _{3}( A )$ की टेट्राहाइड्रोफ्यूरान में $LiBH _{4}$ के साथ अभिक्रिया अकार्बनिक बेन्जीन $( B )$ देती है। आगे $( A )$ की $(C)$ के साथ अभिक्रिया $H _{3} N _{3} B _{3}( Me )_{3}$ देती है। यौगिक (B) तथा $( C )$ क्रमशः है :

  • [JEE MAIN 2020]