अणु/आयनों के निम्न युग्मों में से किसमें दोनों स्पीशीज़ के होने की संभावना नहीं हैं ?
$H_{2}^+, He_2^{2-}$
$H_{2}^-, He_2^{2-}$
$H_{2}^{+2}, He_2$
$H_{2}^-, He_2^{2+}$
अणु कक्षक सिद्धान्त के अनुसार, ${C_2}$ अणु में आबन्ध कोटि है
सही $O -O$ की बन्ध लम्बाई का क्रम ${O_2},\,{H_2}{O_2}$ और ${O_3}$ में होगा
निम्न में से कौन-सा अनुचुंबकीय है ?
परमाणु कक्षकों के रैखिक संयोग से आण्विक कक्षक बनने के लिए आवश्यक शर्तों कों लिखें।
क्लोरीन के दो परमाणु आपस में संयोग कर क्लोरीन गैस का अणु बनाते हैं तब अणुकी ऊर्जा होगी