निम्न में से कौनसे प्रक्रम में बंध क्रम बढ़ता है तथा अनुचुम्बकीय लक्षण परिवर्तित होकर प्रतिचुम्बकीय हो जाते हैं?
$O _2 \rightarrow O _2^{2-}$
$NO \rightarrow NO ^{+}$
$N _2 \rightarrow N _2^{+}$
$O _2 \rightarrow O _2^{+}$
${N_2}$ त्रिबन्ध के लिये निम्न में से कौनसा सही है
क्लोरीन के दो परमाणु आपस में संयोग कर क्लोरीन गैस का अणु बनाते हैं तब अणुकी ऊर्जा होगी
निम्न में से किसकी बन्ध लम्बाई न्यूनतम है
निम्नलिखित में से कौन अनुचुम्बकीय है
पहचानिए कि कौन-से अणु का अस्तित्व नहीं है।